Reasoning Direction  Mock Practice Set 2

प्रश्न.1 राम अपने घर से निकलकर 12 किमी उत्तर की ओर चलता है। वह दायीं ओर मुड़ता हैऔर 12 किमी चलता है। वह पुनः दायीं ओर मुड़ता है और 12 किमी और चलता है और फिर बायींओर मुड़कर 5 किमी चलता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर है और किस दिशा में है ?

प्रश्न.2 राजू अपने घर से 8 किमी उत्तर जाता है, फिर 6 किमी. पूर्व दिशा में, फिर 16 किमी. दक्षिण में वह अपने घर से कितने किलोमीटर दूर था ?

प्रश्न.3 एक व्यक्ति 4 किमी पूर्व दिशा में चलकर बायें मुड़ता है और 4 किमी चलता है। वह पुन: बायें मुड़कर 4 किमी चलता है। तद्नुसार, वह किस दिशा की ओर उन्मुख है? ?

प्रश्न.4 पएक आदमी 5 किमी पूरब की ओर चलने के बाद दाएँ मुड़ता है और 4 किमी चलता है पुन: वह बाएँ मुड़ता है और 5 किमी चलता है। वह आरंभ बिंदु से किस दिशा में है? A B C D

प्रश्न.5 यदि मैं उत्तर की ओर अपना दायां हाथ फैलाकर खड़ा हूँ, तो यह बताओ कि मेरी पीठ किस दिशा में है ?

प्रश्न.6 एक व्यक्ति अपने घर से दक्षिण में 10 किमी. चलता है फिर वह अपने बाऐं मुड़कर 25 किमी. चलता है फिर बाऐं ओर मुड़कर 40 किमी. चलता है और अन्त में दाई ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है तो वह आरंभ में कितनी दूरी पर है ?

प्रश्न.7 निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

प्रश्न.8 एक लड़का पश्चिम की ओर यात्रा करता है. वह दायें मुड़ता है और फिर से बाईं मुड़ता है. लड़के का मुख अब किस दिशा की ओर है ?

प्रश्न.9 आप उत्तर में जाते हैं, दाएं मुड़ते हैं, फिर दाएं मुड़ते हैं और फिर बाईं ओर जाते हैं। अब आप किस दिशा में हैं ?

प्रश्न.10 मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है। फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है। बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है ?

प्रश्न.11 मैं अपने घर से उत्तर की ओर 5 किलोमीटर चला। मैं दायीं ओर मुड़ा और 3 किमी चला। फिर मैं दक्षिण की ओर एक किलोमीटर गया। में अपने घर से कितना दूर हूँ ?

प्रश्न.12 एक लड़का दक्षिण की ओर 30मीटर चलता है. फिर वह अपने दायें मुड़कर 30 मीटर चलता है. फिर वह अपने बायें मुड़कर 20मीटर चलता है. दोबारा वह अपने बायें मुड़ता है और 30मीटर चलता है. वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

प्रश्न.13 एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 6 ​किमी चलता है, बाईं ओर मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर बाईं ओर मुड़कर 5 किमी जाता है। उसका मुख्य अब किस ​दिशा की ओर है ?

प्रश्न.14 राम अपने घर से चलना प्रारम्भ किया और सीधा 2 किमी चला । वह अपने दायी और मुड़ा और 1 किमी चला । वह पुन अपनी दायी और मुड़ा और 1 किमी चला अंत मे वह उत्तर-पश्चिम दिशा मे है , तो आरम्भ मे किस दिशा की और था ?

प्रश्न.15 राम 15 किमी उत्तर दिशा में चलने के बार वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है। जहाँ से पुन: बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है ?

प्रश्न.16 एक मकान का दरवाजा दक्षिण की और है । उसमे अंदर घुसते ही बाई और एक कमरा है। कमरे मे घुसने पर दाई और एक खिड़की है । उस खिड़की की और मुंह करके खड़ा होने पर मेरा मुंह किस और होगा ?

प्रश्न.17 मीनाक्षी पूर्व दिशा की ओर जाती है। अब वह किस पथ का पालन करें कि वह दक्षिण दिशा में पहुँचे ?

प्रश्न.18 मोहन 25 मीटर दक्षिण दिशा में चला, दायें मुड़ा और 15 मीटर चला। उसके बाद वह बायें मुड़ा और 25 मीटर चला। अब वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से किस दिशा में है?

प्रश्न.19 मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलने के बार वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है। जहाँ से पुन: बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है ?

प्रश्न.20 यदि कान्ता पहले उत्तर दिशा में चलती है और फिर पश्चिम की ओर मुड़ती है फिर दायें मुड़ती है बताओ अब वह किस दिशा में जा रही है?

परिणाम
0 सही उत्तर 0 गलत उत्तर 20 कितने उत्तर का जवाब नहीं दिया

0/20




Question Contribution By Arjun Soni Sir