Reasoning  Mock Practice Set 1

प्रश्न.1 यदि अग्रेंजी वर्णमाला में सभी स्‍वरों को बराबर मान 2 दिया जाए तथा सभी व्‍यंजनों को B से शुरू करके क्रमश 1,3,5,7 आदि मान दिए जाए तो शब्‍द DESKके सभी अक्षरों का कुल मान क्‍या होगा ?

प्रश्न.2 एक कक्षा में, शैलेश ऊपर से 7वा है व अनुपम निचे से 18वा| यदि सुरेश जो अनुपम से 2 श्रेणी ऊपर है, तथा शैलेश 15 श्रेणी नीचे है, तो कक्षा में कुल कितने छात्र है ?

प्रश्न.3 निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

प्रश्न.4 पांच लोग आपकी ओर मुह करके एक पंक्ति में बैठे है Y, X के बायीं ओर है; W, Z के दांयी ओर बैठा है V, X के दांयी ओर बैठा है ओर W, Y के बांयी ओर यदि Z पंक्ति के एक छोर पर बैठा है तो बीच में कौन बैठा है? A B C D

प्रश्न.5 निर्देश प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
QIF, S2E, U6D, W21C, ?

प्रश्न.6 6 मित्र M,N,O,P तथा R एक वृत् में खड़े है N, O व् P के बिच में हैं, M, O व् Q के बीच में है R और P एक साथ खड़े है, तो M व् R के बीच में कौन खड़ा है?

प्रश्न.7 निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

प्रश्न.8 एक महिला की ओर संकेत करते हुए रोहित ने कहा," वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है ।" वह महिला रोहित से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

प्रश्न.9 आप उत्तर में जाते हैं, दाएं मुड़ते हैं, फिर दाएं मुड़ते हैं और फिर बाईं ओर जाते हैं। अब आप किस दिशा में हैं ?

प्रश्न.10 यदि माह का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में उस माह के इक्कीसवें से आगे पांचवां दिन कौन-सा होगा ?

प्रश्न.11 गरिमा का परिचय देते हुए राकेश ने कहा कि उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र है, आप बताइए कि राकेश गरिमा से किस प्रकार संबंधित है ?

प्रश्न.12 यदि आने वाले कल के दो दिन बाद शुक्रवार है, तो बीते हुए कल के दो दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था ?

प्रश्न.13 अक्षरों ACER में से हरेक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं ?

प्रश्न.14 निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

प्रश्न.15 राम मनु की अपेक्षा अधिक लम्बा है परन्तु उतना नहीं जितना रवि है। अनु दिलीप की अपेक्षा अधिक लम्बा परन्तु मनु की अपेक्षा छोटा है, सबसे अधिक लम्बा कौन है ?

प्रश्न.16 A की माँ B की बहन है और C की बेटी है, D बेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?

प्रश्न.17 घर : रसोई : : पौधा : ?

प्रश्न.18 30 छात्रों की एक कतार में अन्जू का क्रम प्रारम्भ से 13वाँ है, तो बताइए कि अंत से उसका क्रम क्या होगा ?

प्रश्न.19 'जहाज' जैसे 'कप्तान' से सम्बन्धित है, वैसे ही 'अखबार' किससे सम्बन्धित है ?

प्रश्न.20 एक दिन मैं और आप सुबह के वक्त आपस में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे जिससे मेरी छाया आपके दाईं और बन रही थी, आप किस दिशा की ओर देख रहे थे ?

परिणाम
0 सही उत्तर 0 गलत उत्तर 20 कितने उत्तर का जवाब नहीं दिया

0/20




Question Contribution By Arjun Soni Sir